यूपी विधानसभा चुनाव में कई प्रत्याशियों के इन दिनों वीडियो वायरल हो रहे हैं। चुनाव प्रचार और जनसभा के दौरान ये प्रत्याशी कई बार बेतुकी बयानबाजी कर बैठते हैं या फिर किसी जुबान ही फिसल जाती है। लोगों को संबोधित करने के दौरान वह क्या बोल जाते हैं उन्हें खुद भी पता नहीं रहता, लेकिन जनसभा में मौजूद जनता इसका वीडियो बनाकर वायरल कर देती है।
इसी तरह का एम मामला बदायूं जिले से सामने आया है, जिसमें सपा प्रत्याशी की जुबान फिसल गई और वह अपनी ही पार्टी के लिए अनाप-शनाब बोल गए। यह कोई और नहीं बल्कि बदायूं सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी रईस हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि रईस जनसभा के दौरान किस तरह से अपनी ह पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया। वीडियो में वह समाजवादी पार्टी को देश और प्रदेश सहित जिले को बर्बाद करने वाली पार्टी बता रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी खूब किरकिरी हो रही है।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी रईस की वीडियो वायरल हुई है। जिसमें वह जनसभा के दौरान मंच से बोल रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ने देश, प्रदेश व जिले को बर्बाद कर दिया। वीडियो में कहा कि यह भी किसी से छुपा नहीं है कि किसान और नौजवान को भी समाजवादी पार्टी ने बर्बाद किया है।
माना जा रहा है कि जोश में उनकी जुबान फिसल गई। वीडियो के वायरल होने से जमकर किरकिरी हो रही है। बता दें कि शनिवार को ही अखिलेश यादव आये और शनिवार को ही उनकी वीडियो वायरल हुई है, जिसको भाजपा की जिला फेसबुक आईडी सहित तमाम लोगों ने वायरल कर दिया है और वीडियो को फेसबुक और वाट्सएप सहित तमाम सोशल मीडिया की साइड पर शेयर किया जा रहा है।