*रायपुर:-* चुनावी तैयारियों के बीच कल कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के 140 तो छत्तीसगढ़ के 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्टूबर को आएगी।मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के लिए कल दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में बचे हुए सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बातया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में बचे हुए 70 सीटों पर वोटिंग होगी। *कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची*पत्थलगांव कांग्रेस – नंदकुमार साय,कुनकुरी कांग्रेस – यूडी मिंज,जशपुर कांग्रेस – हीरू राम निकुंज,सीतापुर कांग्रेस – अमरजीत भगत,अंबिकापुर कांग्रेस – टीएस सिंहदेव,भरतपुर कांग्रेस – गुलाब कमरोमनेंद्रगढ़ कांग्रेस – विनय उपाध्यायबैकुंठपुर कांग्रेस – अंबिका सिंहदेवप्रेमनगर कांग्रेस – भानुप्रताप सिंहरामानुजगंज कांग्रेस – बृहस्पति सिंहप्रतापपुर कांग्रेस – प्रेमसाय सिंह टेकाम,भटगांव कांग्रेस – पारसनाथ राजवाड़ेसामरी कांग्रेस – चिंतामणि महाराज,लुंड्रा कांग्रेस – डॉ प्रीतम राम,