नई दिल्ली : रोजगार मेला में चार से पांच कंपनियां-नियोजक आ रहे हैं। उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य, प्रशिक्षित, तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
करहाथरस के जिला सेवायोजन कार्यालय में 12 जून को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें हाईस्कूल से लेकर परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। कंपनियां चयन कर ऑफर लेटर प्रदान करेंगी।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में चार से पांच कंपनियां-नियोजक आ रहे हैं। उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य, प्रशिक्षित, तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है।
ऐसे करें आवेदन
सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी पोर्टल पर प्रदर्शित रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों का रिक्ति विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे बेरोजगार, जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नहीं कर पा रहे है, वे अभ्यर्थी भी सीधे रोजगार मेला स्थल पर आकर नामांकन प्रक्रिया कर भाग ले सकते है।