एस डी पब्लिक स्कूल पीतम पुरा के योग शिक्षक हेमन्त शर्मा भी साथ मौजूद रहे।75 करोड़ सूर्य नमस्कार के महाअभियान में नए वर्ष के पहले दिन 4 वर्ष की वान्या शर्मा ने सिखाया दृष्टिबाधित बच्चों को सूर्य नमस्कार।भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ आज़ादी का महाउत्सव के रूप में मना रहा है।इस क्रम में नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, पतंजली योगपीठ हरिद्वार, गीता परिवार, क्रीड़ा भारती और फ़िट इंडिया ने 75 करोड़ सूर्यनमस्कार का विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया है। छात्र छात्राओं में जुनैद चौधरी,आकाश शर्मा,भरत,निखिल यादव, माखन सिंघ, चिराग शर्मा, अंकुर सिंह, दीपक साहू,रवीश कुमार,विनोद कुमार,अविनाश कुमार,अनुरूद्ध कुमार, ऋषभ, रीना,दीपमाला, कमलेश, रेखा, नासीमा, नेहा और यश कुमार ने किया अभ्यास।
सभी छात्र छात्राएं अलग अलग विद्यालयों व विश्व विद्यालयों से थे जिनमें एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा ,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फ़ॉर ब्लाइंड बॉयज किंग्सवे कैम्प,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कराला,एस के वी स्कूल उत्तम नगर, शिवाजी कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, खालसा कॉलेज,किरोड़ीमल कॉलेज,मिरांडा हाउस कॉलेज, भारती कॉलेज,वेंकटेश्वर कॉलेज, गुरुतेग बहादुर कॉलेज के दिव्यांग बच्चे थे शामिल।वान्या स्वयं अभी नर्सरी कक्षा में विशाल भारती पब्लिक स्कूल ,पश्चिम विहार में पढ़ती हैं।लगातार 21 दिन तक 13 बार प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लेकर शुरुआत की। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष रचित कौशिक, राज्य सचिव डॉ नवीन कांडपाल एवं कोषाध्यक राम चावला ने वान्या शर्मा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।