रांची Rachi : सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को एक और घोटाले के आरोप में दोषी सुनाया है। उनके साथ 75 आरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है।विशेष न्यायाधीश ने 24 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। इस मामले में अदालत 18 फरवरी को लालू और अन्य दोषियों को सजा सुनाएगी।सुनवाई के समय लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं। बता दें कि चारा घोटाला में झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी को लेकर आज आने वाले फैसले के लिए रांची पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन फैसला आने के बाद कार्यकर्ता निराश हो गए, कुछ तो रोने लगे।
139 करोड़ का घोटाला 170 आरोपी 7 गवाह जानिए क्या है डोरंडा केस जिसमें लालू यादवहुए दोषी करार
Related Posts
Add A Comment