जिले में धीरे-धीरे खत्म हो रहा है कोरोना का असर, आज 11 लोगों की पॉजिटिव आई है रिपोर्ट, जबकि 20 संक्रमित उपचार के बाद हुए है ठीक, जिले में अब 121 रह गए है कोरोना संक्रमित एक्टिव केस।
सोमवार 14 फरवरी से गुलजार होंगे जिले के सभी स्कूल, लंबे समय से बंद स्कूलों में अब नर्सरी से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं में आफलाइन होगी पढ़ाई। जिले की सातों विधानसभा सीटों के परिणाम पर टिकी हैं लोगों की निगाहें, कौन जीतेगा कौन हारेगा पर लग रही हैं शर्तें
- पहले चरण में हुए मतदान में जिले की सातों सीटों पर एक राज्यमंत्री सहित तीन मौजूदा विधायकों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर, 10 मार्च को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा। तेनात एक सीओ के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर, हाल ही में उनका निरीक्षक से सीओ के पद पर हुआ है प्रमोशन
- उन पर प्रमोशन पाने के लिए झूठा शपथ पत्र देने और तथ्य को छिपाने का आरोप, शासन के आदेश पर सिटी कोतवाली में एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने गंभीर धाराओं में दर्ज कराई है रिपोर्ट
रिपोर्टिंग नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव उटरावली में चोरी प्राइमरी स्कूल से देर रात चोरों ने लोहे के पांच जंगले, एक लोहे की चौखट और कुर्सिया की चोरी खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव खलसिया चुहरपुर में शनिदेव और माता मंदिर में चोरी देर रात पीतल के घंटे सहित हजारों रुपए कीमत का समान ले गए चोर, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश ।स्याना क्षेत्र के गांव बढ्डा वाजिदपुर में मंदिर में पूजा कर रही एक महिला के साथ पड़ौसी महिला और उसके पति ने की मारपीट, शोर मचाने पर धमकी देकर हुए फरार ।
वैर रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत सुबह दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला शव, शव की नहीं हुई है पहचान, दाये हाथ की हथेली पर गुदा है ओम अगौता क्षेत्र में 4 दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत गांव धमेड़ा कीरत की रहने वाली है मृतक महिला, घटना की देवर प्रमोद ने दर्ज कराई है रिपोर्ट ।
खानपुर क्षेत्र के एक युवती के साथ दुष्कर्म औरंगाबाद के एक युवक ने फेसबुक पर पहले की दोस्ती, उसके बाद शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक किया यौन शोषण सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बायलर फटने से दो श्रमिकों की मौत का मामला मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, फैक्ट्री मालिक कृष्ण राघव के खिलाफ कराई रिपोर्ट ।
गुलावठी क्षेत्र के गांव बिसाइच में पशु चोरों का कहर, देर रात धावा बोलकर मदनपाल के घेर से गेट तोड़कर तीन भैंसे ले गए छपरावत में बंद मकान में चोरी, ताले तोड़कर आभूषण, गैस सिलेंडर और बर्तन ले गए चोर, 4 माह से घर में नहीं था कोई, शनिवार को वापस लौटने पर टूटे मिले ताले ।शिकारपुर में मदरसे के पास निर्माणाधीन गोदाम का लेंटर गिरने के मामले में एफआईआर,* मलबे में दबने से घायल हुए मजदूरों के परिजनों ने गोदाम के मालिक जमशेद के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर गांव निर्मित शराब की रिक्शे में लादकर ले जा रहा था 10 पेटी, पुलिस ने शराब पेटियां की जब्त, भेजा जेल । बोले सीएम योगी,सही करवा लिए हैं बुलडोजर, 10 मार्च के बाद गर्मी वालों को करना है सही ग्रेटर नोएडा का राहुल भाटी मर्डर केस, बहन पर गंदी नजर रखने पर उसके दोस्त ने की थी हत्या, सूरजपुर थाना पुलिस ने किया खुलासा ।</code></pre></li>
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान, इस चरण में 586 प्रत्याशी है मैदान में, इन प्रत्याशियों के लिए कयामत भरी होगी आज रात।
रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब मिलने लगेगी कोरोना की वजह से बंद ट्रेनों की पेंट्रीकार सुविधा