कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक अनोखे विवाद में फंस गए हैं । दरअसल , राहुल ने सोनिया को एक डॉगी भेंट की जिसका नाम नूरी है । डॉगी के इस नूरी नाम पर ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम बिफर गई । असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कड़ा ऐतराज जताया है. एआईएमआईएम के यूपी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते के नाम को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस्लाम धर्म में लाखों की तादाद में लड़कियों का नाम नूरी है ।
इस्लाम धर्म में नूरी का मतलब प्रकाश, रोशनी या चमकती हुई चीज से होता है. उनके मुताबिक कोई बेटी जन्म लेने के बाद जब परिवार में खुशियों की रोशनी भर देती है, तो उसका नाम नूरी रखा जाता है. एआईएमआईएम प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का कहना है कि राहुल गांधी ने इस्लाम धर्म के लोगों को नीचा दिखाने के लिए अपने कुत्ते का नाम नूरी रखा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुत्ते को नूरी नाम दिए जाने से इस्लाम धर्म की लाखों लड़कियों का अपमान हुआ है. ओवैसी की पार्टी इस मुद्दे को जमकर तूल दे रही है। चुनावी साल में यह मुद्दा कहीं न कहीं कांग्रेस को नुकसान भी पहुंचा सकता है।