समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीदी की व्यवस्था का निरीक्षण करने बुधवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता एवं NSUI विधानसभा अध्यक्ष राहुल गुप्ता आमटोली (सीतापुर) धान खरीदी केंद्र पहुंचे ।। यहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारी को जाम धान के उठाव और व्यवस्था को बनाने के निर्देश दिए, ज्ञात हो कि बीते दिनों सीतापुर प्रवास के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने किसानों को भरोसा दिलाया था और कहा था कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमेशा किसानों की चिंता की है ।। उन्होंने जो वादा किसानों से किया है, उसे पूरा लगातार कर रहे हैं, इसी के चलते मुख्यमंत्री ने धान खरीदी की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी हैं अब धान खरीदी सात फरवरी तक होगी, खरीदी की अवधि बढ़ाने पर मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अब चिंता नहीं करनी होगी, जिनका भी धान खरीदी में विलंब हुआ है, उन सभी किसानों का धान समय सीमा पर खरीद लिया जाएगा ।।
रिपोर्टर अरमान रज़ा