जी हां सूरजपुर जिले के जरही नेशनल हाईवे से लेकर बनारस घाट पिंडारी से लेकर बरती कला तक रोड इतना जर्जर हो चुका है कि लोगों को चलना मुश्किल हो गया है 15 से 20 मिनट की रास्ते आप 2 घंटे लगने लगा लोगों को वाहन के कलपुर्जे भारी तादाद में लोगों को खराब होने लगी आम जनता में भारी रोजाना का एक्सीडेंट में भारी बढ़ोतरी लोक शासन प्रशासन तक कई बार गुहार कि लगा चुके पर अभी तक कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अमला या शासन की नुमाइंदे इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया जा सका है खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है सरकार के प्रति आम जनता में भारी आक्रोश और नाराजगी साफ साफ देखा जा सकता है
अब जल्द रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आम जनता चक्का जाम करने में बाध्य होगा इसलिए जिले के कलेक्टर से हम अपील करेंगे कि बनारस हाईवे रोड की जल्द से जल्द बनवाने का काम करें ताकि आमजन को सफर करने में कोई कठिनाई ना हो
और जो एक्सीडेंट में बढ़ोतरी हुई है उसमें कमी आ सके और लोग सुरक्षित होकर अपने घर पहुंच सके।
विनोद गुप्ता सूरजपुर छत्तीसगढ़