1. बजट का अर्थ
गूगल पर लोग बजट का अर्थ खोजते दिखे आपको बता दे की बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रांसिस शब्द बोगेट शब्द से हुई है जिसका अर्थ है छोटा बैग, सरकार हर साल 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होने वाले खर्चों का लेखा-जोखा तैयार करती है ,जिसे आम बजट या केंद्रीय बजट कहते हैं।
2. बजट के प्रकार
लोगों ने गूगल पर यह भी खोजा है कि बजट कितने प्रकार के होते हैं आमतौर पर बजट तीन प्रकार के होते हैं बैलेंसड बजट सर प्लस बजट डिफिसिट बजट,बैलेंस्ड बजट में इनकम और खर्च का मात्रा समान होना जरूरी है वही सरप्लस बजट में सरकार की आय खर्चों से अधिक होती है डिफिसिट बजट में सरकार के खर्च उसके आय के सोर्स से अधिक होती है.
3. बजट डेट 2022
लोगों ने गूगल पर यह भी खोजा कि बजट सत्र कब पेश किया जायेगा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को सुबह 11:00 बजे संसद में अपनी चौथा बजट पेश करेगी, वहीं आर्थिक सर्वेक्षण (economic servey)इससे एक दिन पहले 31 जनवरी को आएगा।
4. बजट सत्र
सरकार इस बार अपनी बजट 31 जनवरी 2022 से बजट सत्र से प्रारंभ करने जा रही है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 31 जनवरी को दोनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे।
5. बजट से उम्मीदे
देश इस वक्त कोरोनावायरस की नए वेरिएंट omicron से जूझ रहा है, ऐसे में लोगों को सरकार से कुछ राहत देने वाले बजट की उम्मीद है।
Reporter Suraj Sahu