नई दिल्ली : महिला इस कदर कंजूस है कि वो अपनी बेटी के लिए खिलौने भी नहीं खरीदती और बाहर पड़े हुए खिलौने बटोरकर उसे खेलने के लिए दे देती है. यही नहीं वो पति के लिए कपड़े भी चैरिटी शॉप से ही लाती है.
महिला ने कंजूसी की हद कर रखी है.
महंगाई और बढ़ते हुए खर्चे को देखते हुए लोग अपना बजट बनाते हैं. अपनी ज़रूरत की चीज़ों को छोड़कर फिज़ूलखर्ची रोकना तो अपने आपमें अच्छी आदत है लेकिन ज़रूरत की चीज़ों पर भी खर्च न करना कंजूसी कहलाता है. आपने बहुत से कंजूसों को देखा होगा लेकिन जिस महिला की कहानी हम आज बताने जा रहे हैं, वो अलग ही किस्म की कंजूस है.
महिला की कंजूसी का आलम ये है कि वो अपनी बेटी के लिए खिलौने भी नहीं खरीदती और बाहर पड़े हुए खिलौने बटोरकर उसे खेलने के लिए दे देती है. यही नहीं वो पति के लिए कपड़े भी चैरिटी शॉप से ही लाती है. दिलचस्प तो ये है कि अब भी वो अपनी सेविंग से संतुष्ट नहीं है और इससे भी ज्यादा पैसे बचाने की प्लानिंग में लगी रहती है.
बेहद कंजूस है महिला
ऐप्पल मेलेसियो नाम की महिला के पास पैसे बचाने की ऐसी-ऐसी ट्रिक्स हैं कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे. शो में आई महिला ने बताया कि वो बेटी को बाहर से टूटे-फूटे खिलौने लाकर खेलने को दे देती है. अपने पति के अंडरवियर भी चैरिटी शॉप से खरीद लाती है. खाली वक्त में भी महिला कंजूसी की प्लानिंग करती रहती है. हद तो ये हो गई कि ऐप्पल ने अपने बच्चों को पिलाने के मां का दूध भी दोस्तों से उधार ले लिया. उसका कहना है कि इन चीज़ों से उसे कोई दिक्कत नहीं है बल्कि वो इस पर गर्व करती है.
सिर्फ पैसे बचाने की जुगत में रहती है…
एप्पल के पति विक्टर बताते हैं कि उसकी पत्नी पहले से ही पैसे बचाती थी लेकिन बच्चे के जन्म के बाद उसकी ये आदत और बढ़ गई. वो खाली वक्त में सिर्फ पैसे बचाने के बारे में ही सोचती रहती है. बच्ची की नैपी के लिए भी वो पुराने कपड़े का ही इस्तेमाल करती है. वो बेबी वाइप्स भी खुद ही बनाती है और हर चीज़ में डिस्काउंट ढूंढती रहती है. महिला के बारे में जानकर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये वाकई बहुत ज्यादा है. उसका पति बेचारा कैसे रहता होगा।













