रीवा। पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर बाँसा देबीन टोला में अवैध कच्ची शराब के अड्डों पर दबिश दिया आरोपी
- सुदामा कोल उर्फ बंदर पिता मथुरा कोल उम्र 40 वर्ष
- आशीष कोल उर्फ बोग्गा पिता राजेश कोल उम्र 30 .3. पंकज कोल उर्फ मधु पिता राम सिया कोल उम्र 30 वर्ष
तीनों निवासी बासा देबीन टोला गोविन्दगढ थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के पास से अवैध कच्ची शराब तीन अलग-अलग मामलों में जप्त की गई जिसमें अपराध क्रमांक 327/23,328/23,329/23 धारा 34 ए थाना गोविन्दगढ़ रीवा मे कायम किया गया है आरोपियों से कुल 30 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई एवं लगभग 2 क्विंटल लहान नष्ट किया गया
सराहनी भूमिका थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल, उप निरी. डी जे सिंह सऊनि.संतोषी सिंह प्रधान आरक्षक महेंद्र द्विवेदी आरक्षक राहुल पाण्डेय , सैनिक सुधाकर मिश्रा