Reporter :- जितेन्द्र कुमार साहू
प्रथम हास्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र सोमनी, राजनांदगांव के तहत यूथनेट कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय रिडिंग कैंप का आयोजन किया गया ।
रीडिंग कैम्प के द्वारा ग्रामीण युवाओं ने स्वयंसेवक के रूप में जुड़कर कक्षा संचालन किया गया, सरल से सरल गतिविधियों के माध्यम से कक्षा 3 से 5 कमजोर बच्चों को स्तर के आधार पर खेल खेल से सिख रहे है, उन्हें धाराप्रवाह पढ़ने के लिये विभिन्न गतिविधियो से पढ़ाई में सुधार है। इस कैम्प में स्वयंसेवक के रूप में पढ़ाने के लिए ग्राम मंडला के विश्वजीत वर्मा, कोमल वर्मा, हिमांचल वर्मा को ग्राम सरपंच श्री हुमने के द्वारा तथा ग्राम बिजलदेही में स्वयंसेवक रूपेश कुमार , कुमारी मिथलेश निषाद को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक श्री अजय वर्मा के द्वारा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
प्रथम हाँस्पिटैलिटी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगांव के कम्युनिटी लीडर रेखलाल कौशिक ने बताया कि, रीडिंग कैम्प में शब्द, अक्षर स्तर की गतिविधियों के माध्यम से पढाई में कमजोर बच्चे सिख रहे है। स्वयंसेवक को प्रशिक्षण के बाद गाँव मे पढ़ा रहे है उन्हें कार्य हेतु सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
शिक्षा के बदले शिक्षा हॉस्पिटैलिटी केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे ने बताया कि, रिडिंग कैम्प में पढ़ा रहे स्वयंसेवक शिक्षा के बदले शिक्षा के तहत रुचि के अनुसार हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी, इलेक्ट्रिकल, हेल्थकेयर, आटोमिटिव निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।