विजयराघवगढ़/ अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ मिलकर ग्राम फूल्हा टोला खिरवा, खरखरी छैगरा एवं रजरवारा नम्बर 1 में अलग अलग रेड 3 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।
आदर्श आचार संहिता निहित प्रावधानों के पालन में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर सक्रियता पूर्वक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ स्टाफ सउनि हिम्मतलाल यादव,स उ नि जय सिंह, प्रआर सोमनाथ शर्मा,आर अटल कुमार,आर चालाक मज्जू कोल एवम् एन.आर.एस. सदस्य नेक सिंह व संजू कोल को साथ मुखबिर के बताए अनुसार फुटहा टोला ग्राम खिरवा नम्बर 1 में 8 प्लास्टिक के डिब्बे में रखे मिला,जो पुलिस को देख कर भागने लगा शंका होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम कूलर उर्फ सगावत पिता ओगेना पारधी (बहेलिया) बताया। उसके पास रखे प्लास्टिक के डिब्बों चेक किया तो 5 प्लास्टिक के गुम्मों मेे देशी महुआ हाथ भट्टी की बनी शराब रखे पाया है जिसकी बाजारू कीमत करीब 15000/- रुपए होना बताया। उक्त शराब को रखने का कारण पुछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था । आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जिसे रात्रि में ही न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
इसी धरपकड़ के क्रम में आरोपी कोदू लाल पिता जागेश्वर चौधरी उम्र 47 साल निवासी राजवारा 01 के कब्जे से 16 लीटर कच्ची शराब कीमती करीब ₹3200 एवं आरोपी मुन्ना राय पिता सुखलाल राय उम्र 37 वर्ष निवासी खरखरी के कब्जेे से 20 पाव प्लेन शराब कीमती करीब ₹2000 की जप्ती की कार्यवाही की गई है।
फ्लैग मार्च
थाना विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के परिपालन में शांति व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव के लिये श्री अवि प्रसाद जिला कलेक्टर कटनी,महेश मंडलोई एसडीएम,के पी सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़ और बीके मिश्रा तहसीलदार,अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियो के द्वारा ग्राम भेंसवाही,देवराकला आदि ग्रामों में फ्लैग मार्च कर सन्देश दिया है कि यह एक प्रतिबद्ध कदम है जिसका उद्देश्य चुनावों को निष्पक्ष और आदर्श तरीके से आयोजित करना लोगों को आचार संहिता का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे लोगों के बीच आत्मविश्वास,निडरता का भाव जगाना है और अपने स्वविवेक से निष्पक्ष होकर मतदान कराना है।
काली फिल्म पर कार्यवाही
विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो के खिड़कियों में काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 100 (2) /177 के तहत कार्यवाही करते हुए काली फिल्म उतरवायी गई है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में- निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी विजयराघवगढ़,सउनि हिम्मत यादव,जय सिंह ठाकुर, स उ नि जयराम साकेत,प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग,सोमनाथ शर्मा,आरक्षक अटल कुमार,लालू यादव,वाहन चालक मज्जू कोल NRS सदस्य नेक सिंह,संजू कोल की सराहनीय भूमिका रही है।