रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए हर शनिवार और रविवार को अवकाश देने का आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब हर सप्ताह कर्मचारियों को मात्र पांच दिन कार्य करना होगा। अब हर शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी। government employees
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते गणतंत्र दिवस को कर्मचारियों के 5 दिवस कार्यप्रणाली लागू करने की बात कही थी। इसके बाद अब इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश के अनुसार 5 दिवसीय कार्य अवधि में महीने में पड़ने वाले सभी शनिवार को अवकाश रहेगा। इसके पहले सेकेंड और थर्ड शनिवार को अवकाश रहता था। कर्मचारियों को सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक काम करना होगा।