भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल से लगे बैरसिया के बसई गांव में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत से बवाल मच गया है। एक गड्ढे में 20 से ज्यादा गायें मृत मिलीं। प्रशासन ने गिनती कराई तो गौशाला और उसके आसपास 60 से ज्यादा गायों के शव मिले और 150 से ज्यादा कंकाल सामने आए।
गौशाला में गाय मरने के बाद उन्हें पीछे तालाब किनारे फेंक देते थे। प्रथम दृष्टया में कड़ाके की सर्दी में बचाव के इंतजाम नहीं होने से गायों की मौत की जानकारी सामने आई है। प्रशासन ने निर्मला देवी पर एफआईआर दर्ज कराई। कलक्टर ने गोशाला का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर सीईओ को रिसीवर बना दिया है।