भोपाल: कोरोना के प्रकोप के चलते शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया। बोर्ड की दोनों कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर लेने का ऐलान किया है। वहीं अब क्लासेस भी 1 फरवरी से ऑनलाइन होगी। इसे लेकर आदेश जारी हुआ है।
10th-12th class Board exam Online : आदेश के अनुसार एक फरवरी से 10वीं और 12वीं की क्लासेस सिर्फ ऑनलाइन होगी। वहीं भोपाल जिले में 100 फीसदी ऑनलाइन मोड पर परीक्षा होगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है।
आवेदन पत्रों में विषय और माध्यम का संशोधन 31 तक
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) द्वारा आयोजित 2022 की बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्रों में विषय और माध्यम में संशोधन 31 जनवरी तक कर सकते हैं। इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि आनलाइन माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।