इंदौर:- इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री अवैध तरीके से 625 ग्राम सोना लाते हुए पकड़ा गया है. तस्करी के आरोप में पकड़ाए इस व्यक्ति के पास से दो कैप्सूल में 625 ग्राम सोना बरामद हुआ है. आरोपी ने गोल्ड को पिघलाकर पहले उसका पेस्ट बनाया गया और उसे कैप्सूल में भरकर इंदौर लाया जा रहा था. इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को पकड़ा और एयरपोर्ट पर तैनाद पुलिस के हवाले किया है. पुलिस मामले में अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
इंदौर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से इंदौर आ रही अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक व्यक्ति आज सुबह पकड़ा गया है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. इंटेलिजेंस विभाग ने जांच के दौरान इस आदमी को गिरफ्तार किया है. इसके पास दो कैप्सूल भी बरामद हुए हैं जो काले रंग के हैं.
तस्करों ने चुना है नया रास्ता
इन कैप्सूल में यह व्यक्ति 625 ग्राम सोना शारजाह से भरकर ला रहा था, तस्करी करने के लिए तस्करों ने नया रास्ता चुना है, जहां गोल्ड को पिघलाकर एक कैप्सूल में भर दिया जाता है. कैप्सूल में भरने के बाद गोल्ड कैप्सूल के अंदर बंद हो जाता है और बाहर से सामान्य दिखाई देता है. इसी बात का फायदा उठाकर यह तस्कर गोल्ड को इंदौर अवैध तरीके से ला रहे थे. इंटेलिजेंस ने जांच के दौरान इस व्यक्ति को तस्करी करते हुए पकड़ा, वहीं एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले इस व्यक्ति को कर दिया गया है. जहां आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.
जो गोल्ड के ऊपर लाया था सिल्वर स्प्रे
आरोपी युवक भोपाल का रहने वाला है. आपको बता दें कि इंदौर फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग विमान सेवाओं से जुड़ा हुआ है जहां इंदौर शाहजहां और दुबई जैसे शहरों से भी सीधे हवाई तौर पर कनेक्ट है ऐसे में तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं और अवैध तरीके से गोल्ड को इंपोर्ट किया जाता है. इंटेलिजेंस ने इस व्यक्ति को जांच के दौरान पकड़ा और जब देखा गया कि इसके पास अवैध गोल्ड है तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इससे पहले भी इंदौर में तस्करी के कई मामले सामने आए हैं, जहां कुछ दिन पहले ही एक आरोपी को पकड़ा गया था, जो गोल्ड के ऊपर सिल्वर स्प्रे करके लाया था ताकि जांच एजेंसी को यह लगे कि यह सोना नहीं चांदी है. लेकिन जब जांच की गई तो बड़ी मात्रा में उसके पास अवैध तरीके से गोल्ड पाया गया।











