जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में यातायात शाखा कार्यालय को थाना गौरेला परिसर में स्थित थाना के पुराने भवन में स्थापित कर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने उद्घाटन किया। जिला गठन के पश्चात यातायात शाखा अब तक रक्षित केंद्र से संचालित हो रहा था, आम लोगों को यातायात शाखा पहुंचने में परेशानी का सामना भी करना पड़ता था।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने सालों से बंद पड़े पुराना थाना भवन गौरेला का जीर्णोद्धार कर उसमे यातायात शाखा का संचालन करने की सोची और देखते ही देखते पुराने भवन को रंग रोगन कर आधुनिक तरह से सुसज्जित करवाकर उसमें यातायात शाखा को शिफ्ट करवाया और आई जी डांगी ने अपने हाथों से फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि अर्चना पोर्ते,उत्तम वासुदेव, शंकर कंवर, गिरिजाशंकर केशरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर, डीएसपी आई तिर्की, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी, अनिल अग्रवाल, प्रभारी यातायात सूबेदार विकास नारंग और जिले के समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।