1फरवरी 2022 को नवीन पुलिस सहायता केंद्र खोडरी जिला जीपीएम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी सर के मुख्य आथित्य में जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान,युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, अनुसूचित जाति आयोग की सदस्या अर्चना पोर्ते, जिला उपाध्यक्ष संगीता करसायल,जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर , स्थानीय सरपंच उमेन्द्र सिंग स्याम व उपसरपंच शिव सेवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आई तिर्की की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बहुप्रतीक्षित सहायता केन्द्र खुलने से स्थानीय जनता में काफी हर्ष एवं उत्साह है।
सहायता केंद्र खोडरी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने स्टाफ को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस को जनता का सहयोगी बनकर काम करना जिससे जनता सहायता केंद्र खुलने से खुश हो । ऐसा काम न करे जिससे जनता असंतुष्ट हो। साथ ही अनैतिक कार्य करने वालो को चेतावनी भी दिए कि समय रहते आचरण में सुधार कर ले।विशेष कर गांजा का अवैध मादक व्यवसाय व्यसन करने वालों पर लगाम लगाने व्यसनों के दुष्प्रभाव से बचाने सहायता केंद्र खोलने की बात कही।