अंबिकापुर:– अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के ग्रामीण आज कलेक्टर जनदर्शन में अपने सरपंच का शिकायत लेकर पहुंचे, ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के द्वारा पीडीएस के राशन का वितरण समय पर नहीं किया जाता। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विगत 3 महीने का राशन अभी तक नहीं मिला है जिससे सभी ग्रामीण बहुत परेशान हैं।
ग्रामीण राशन दुकान संचालक को हटाने का भी गुहार लगा रहे हैं। हालांकि कलेक्टर ने उक्त मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है पर इस तरह की खबरें ग्रामीण क्षेत्र से लगभग हर जनदर्शन में कलेक्टर महोदय के पास पहुंचती हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर क्या कार्रवाई होती है।