रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार कोटा से रेणु जोगी जेसीसीजे की प्रत्याशी होंगी। वहीं अकलतरा से जेसीसीजे प्रत्याशी ऋचा जोगी के बनाया गया है। कसडोल से जेसीसीजे प्रत्याशी होंगे मनहरण गुरुसाई और गुंडरदेही से आरके राय जेसीसीजे प्रत्याशी होंगे।
इनके अलावा मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज और जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा को जेसीसीजे का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इनके अलावा प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती, पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पांडे, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय, भिलाई नगर से जहीर खान को टिकट दिया गया है।