जबलपुर:- अक्सर आपने सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स को प्रताड़ित करने की ख़बर सुनी होगी लेकिन जबलपुर में कुछ और हुआ। यहां एक जूनियर छात्र ने अपने सीनियर छात्र का साथियों की मदद से अपहरण करवा लिया और सुनसान इलाके में लेक जाकर सीनियर के साथ बुरी तरह मारपीट की। सीनियर छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जूनियर छात्र को गाली देकर बात करने से रोका था।
मामला जबलपुर के रांझी इलाके में स्थित सेंट जोज़फ़ कॉन्वेंट स्कूल का है यहां 11 वीं में पढ़ने वाले ईशान सोनी नाम के छात्र ने 10 वीं के छात्र यश सोनकर को गाली देने से रोका था। बुधवार को स्कूल की छट्टी के बाद जूनियर ने अपने 2 दोस्तों को बुलाकर ईशान को अगवा करवा लिया। आरोपी छात्र उसे खमरिया के पास जंगल में ले गए जहां उसके साथ बेसबॉल के डंडों से मारपीट की गई। पीड़ित छात्र की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।