भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारतीय टीम ने विशाखापट्टने में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से जीता था। मैथ्यू वेड के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था। भारतीय टीम रविवार को अपनी बढ़त दोगुनी करने के हिसाब से मैदान संभालेगी जबकि कंगारू टीम सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। वनडे विश्व कप 2023 का लाइव मुकाबला तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा गया था, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज फैंस कहां और कैसे देख सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा लाइव स्ट्रीमिंग व टेलीकास्ट।
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच पांच मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज से जुड़ी ताजा अपडेट्स और हर खबर को आप जागरण की बेवसाइट पर पढ़ सकते हैं।