बलौदाबाजार : कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा आज तृतीयलिंग समुदाय के छह व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी किया गया है। इनमें विकासखंड भाटापारा के चार, पलारी से एक एवं सिमगा विकास खंड से एक तृतीयलिंग व्यक्ति को परिचय पत्र वितरित किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा तृतीयलिंग समुदाय के व्यक्तियों को पंजीकृत कर पहचान पत्र जारी किया जाता है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला ने बताया कि विभागीय सर्वे के अनुसार जिला बलौदा बाजार भाटापारा में तृतीयलिंग समुदाय के 25 व्यक्ति चिन्हांकित है। विभाग द्वारा अब तक लक्ष्य से अधिक 31 को पंजीकृत कर पहचान पत्र जारी किया जा चुका है। यह पहचान पत्र विभिन्न शासकीय प्रयोजनों जैसे राशन कार्ड,आधार कार्ड आदि हेतु तृतीयलिंग व्यक्ति की पहचान के रूप में दस्तावेज की तरह मान्य है एवं इसके माध्यम से तृतीयलिंग समुदाय के उत्थान एवं उन्नयन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित साहू सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।
ट्रांसजेंडर्स को भी मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ,जारी किए गए परिचय पत्र
Related Posts
Add A Comment