त्रिलोचन चक्रवर्ती
चिरमिरी,9 फरवरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी चिरिमिरी मंडल के कार्यकर्ताओं ने डीआरएम बिलासपुर को कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनो को चलाने के लिए मान्ग पत्र सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि महामारी कोविड-19 के समय से चिरमिरी से संचालित होने वाली करीब करीब सभी ट्रेनें (चिरिमिरी -बिलासपुर छोड़ कर) आज तक बंद पड़ी हैं।
चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित कराने पिछले 2 सालो से लगातार आपके समक्ष पत्राचार कर निवेदन किया जा रहा है। बावजूद किसी भी रूप में सुचारू होती नहीं दिख रही है।
डीआरएम बिलासपुर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने चिरिमिरी पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन चलाने की मांग पर चिरिमिरी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अपनी मान्ग पत्र सौंपी, DRM (बिलासपुर)ने हमारे किये गये मागो को गम्भीरता से लेते हुये जल्द् निजात दिलाने पुनः ट्रेनो को संचालित करने आश्वासन दिया गया।
शहर की रेल सेवा बंद होने से आने-जाने वालों को परेशानियां हो रही है। लोगों को अपने वीमार परिवारो के इलाज कराने में भारी परेशानियों का समाना करना पड़़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह एवं भाजपा चिरिमिरी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में 4 बिंदुओ को अंकित कर रेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराया और ट्रेनों को अविलंब संचालित करने की बात रखी है। डीआरएम(बिलासपुर) ने रेल सेवा को सुचारू करने का आश्वासन दिया है।
इन ट्रेनों की सूची सौंपी
(1)चिरमिरी-रीवा -, रीवा से चिरिमिरि ,
(2)चिरमिरी-चंदिया, -चंदिया-चिरमिरी,
(3)चिरिमिरी से अम्बिकापुर -रायपुर दुर्ग कोच ,
(4)चिरमिरी-कटनी -दमोह एवं दमोह से कटनी -चिरिमिरी शटल। – कटनी-चिरमिरी शटल।