बड़वानी। मध्यप्रदेश की लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते जनपद सीईओ को रंगे हाथों पकड़ा है। सीईओ ने मनरेगा का काम कराने के के एवज में पांच लाख की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने ये कार्यवाही की है। सीईओ का नाम रविकांत उईके है।
दरअसल, अंजनगांव के सचिव सुनील ब्राह्मणे ने इंदौर लोकायुक्त से शिकायत की थी। सचिव ने बताया कि मनरेगा के काम को लेकर वो सीईओ के पास गया था। सेंधवा जनपद सीईओ रविकांत उईके ने काम कराने के एवज में पांच लाख की रिश्वत की मांग की। इस शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज सेंधवा जनपद पहुंची और सीईओ को 4 लाख 80 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया।
लोकायुक्त और पुलिस की टीम ने सीईओ को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।