गरियाबंद। बालक शाला के पीछे निवासरत 2 लोगों के यहां कुछ नकाबपोश लोगों ने चोरी कर ली है। जिसमें कुल नगद एवं सोना चांदी मिला कर 7 लाख की चोरी होना बताया जा रहा है। जिसमे नगद के रूप में 1 लाग 70 हजार शामिल है पुलिस डॉग स्कॉट की मदद लेकर पूछताछ कर रही है किंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। गरियाबंद में स्थित बालक की स्कूल के पीछे निवासरत नीरज देवांगन एवं उनके घर के पीछे शेखर सिन्हा दोनों जब घर से बाहर थे तब कुछ अज्ञात चोरो ने उनके घर का दरवाजा तोड़ते हुए लाकर में रखें 1 लाख76 हजार नगद एवं सोना चांदी चोरी कर लिया है इस तरह कुल 7 लाख की चोरी की गई है पुलिस इस संबंध में संदेही व निगरानी शुदा बदमाशों से सतत पूछताछ कर रही है वहीं डॉग स्काट से कोई अधिक मदद नहीं मिल पाया है ऐसी स्थिति में लोगों के बीच भय व्याप्त है। पुलिस ने इस प्रकरण पर धारा 457 -380 लगाकर विवेचना जारी रखी है इस संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा ऐसी संभावना है कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
छत्तीसगढ़ : चोरों ने दो घरों से पार किया लाखों का समान जांच में जुटी पुलिस
Related Posts
Add A Comment