लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती आज लखनऊ में बैठक कर रही हैं। बैठक में शामिल होने के लिए देश भर से पदाधिकारी आए हुए हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति पर मंथन के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में देश भर के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
बताया गया था कि बैठक में मायावती अगले महीने अपने जन्मदिन के आयोजन को लेकर भी निर्देश देंगी।पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी तय की जाएगी।