रिपोर्टर-जितेश्वर साहू
मुंगेली -छात्रों के नैतिक हित के लिए जिला में कसौटी महाभियान के तहत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोढार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर उपस्थिति जनपद पंचायत मुंगेली के सभापति शिवकुमार बंजारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष गायत्री रामफल साहू एवं उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय ग्राम पंचायत सोढार के सरपंच बाबूलाल खाण्डे एव पंच सुनील मारकखाण्डे , राजेन्द्र साहू ,रोज़गार सहायक तारकेश्वर सिंह एवं जनभागीदारी के सदस्य चोवा सिंह , एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे I
जिसमे पर्यवेक्षक के रूप में आर. आर. देवांगन एंव मूल्यांकन कर्ता सुनीति राजपूत, जितेश्वर साहू, , जीतेन्द्र साहू , पारस साहू एवं अंजनी साहू के द्वारा बच्चो के मानसिक और नैतिक स्तर का मूल्यांकन किया गया । जिसमे बच्चों ने अपनी अपनी पढ़ाई के विषय मे जानकारी दी और मूल्यांकन कर्ताओ ने सभी बच्चो से मूल्यांकन किया, जिसमे स्कूल के बच्चो का ज्ञानवर्द्धक बहुत अच्छा है
सभी बच्चो ने अपनी -अपनी प्रतिभा दिखाई निडर निर्भीक होकर सवालो का जवाब देते रहे जिसमे उनका शैक्षणिक स्तर उत्तम पाया गया है प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक शाला सोढार के प्रधान पाठक एवम शिक्षक- शिशिका उपस्थित थे I जिसके प्रभारी दीपक साहू थे ।यह कसौटी महाभियान बच्चो के विकास के लिए आयोजित किया गया था