झाँसी जिले के अंतर्गत आने वाले मऊरानीपुर तहसील में आज भारतीय किसान यूनियन के द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर विभन्न मांगो को पूर्ण करने की मांग की
मऊरानीपुर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजा राम राजपूत ने किसानों के साथ ज्ञापन देकर बताया कि किसान आंदोलन के समय किसानों पर जो केंद्र सरकार द्वारा मुकदमा लिखे उन्हें वापिस लिए जाए अतिवृष्टि एवं आेला वृष्टि से सभी ग्राम पंचायतों में खेत भर जाने से किसानों की फसल बरवाद हो चुकी उन्हें प्लॉट टू प्लॉट किसानों की मोजुदगी में सर्वे कराया जाए आरोप लगाया कि लेखपाल मौके पर जाते नहीं प्रार्थना पत्र में प्रभा, भगवती,पार्वती,राधा, अनीता सिंह,संतराम,आदि के हस्ताक्षर हे
झाँसी से ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र कुमार