भोपाल: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले 8 दिनों से जारी बारिश के चलते अब प्रदेश में औसत बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। हालांकि प्रदेश के 6 जिले अभी भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। यहां 37% तक कम बारिश होने से चिंता बढ़ गई है। ये जिले रेड जोन में हैं। शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश के कारण भोपाल रेड जोन से बाहर निकल आया है। लेकिन अभी भी राजधानी में सामान्य से 19% कम बारिश हुई है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से भोपाल जिले में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में झारखंड के पास एक चक्रवर्ती मौसम तंत्र सक्रिय है। मानसून द्रोणिका भी प्रदेश से होकर गुजर रही है। इस कारण अलग-अलग स्थान पर बनी इन मौसम प्रणालियों के कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल बने हुए हैं। यही बादल रुक-रुक कर बारिश करवा रहे हैं। रविवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।