नई दिल्ली : देश में चलने वाली कई तरह की योजनाओं के जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। दरअसल, इस योजना को किसानों के लिए केंद्र सरकार चलाती है। इसमें सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में इस बार 17वीं किस्त जारी होनी है जिसका सभी किसानों को इंतजार है। वहीं, अब तो मोदी सरकार बन चुकी है। तो क्या ऐसे में 17वीं किस्त जून में ही जारी हो सकती है या फिर किसानों को जुलाई तक का इंतजार करना पड़ सकता है? चलिए जानने की कोशिश करते हैं। आप आगे इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
कब जारी हुई थी 16वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी हुई थी जिसमें लगभग 9 करोड़ किसानों को इस किस्त का लाभ मिला था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त जारी की थी। ऐसे में अब अगली बारी 17वीं किस्त की है।
कब आ सकती है 17वीं किस्त?
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर किस्त चार महीने में जारी होती है। जैसे- पिछली किस्त फरवरी माह में जारी हुई थी तो ऐसे में 17वीं किस्त का समय जून का बन रहा है क्योंकि यहां चार महीने का समय पूरा हो जाएगा।
वहीं, अब तक देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे जिसके बाद अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के आखिरी सप्ताह में 17वी किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इन किसानों की अटक सकती है किस्त
योजना के अंतर्गत इस बार भी लगभग करोड़ों पात्र किसानों को किस्त का लाभ मिल सकता है, लेकिन शायद आप न जानते हों कि कई किसान ऐसे भी हैं जो किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसमें सबसे पहले वे लोग हैं जो ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, दूसरे उन लोगों की किस्त अटक सकती है जो भू-सत्यापन नहीं करवाएंगे। अगर आपने भी अब तक ये काम नहीं करवाएं हैं तो तुरंत करवा लें। वरना आपकी किस्त अटक सकती है।