रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सीतापुर:-40 वर्षीय विवाहिता एवं दो बच्चों की माँ ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ग्राम पंचायत उलकिया के गाड़ाबहरी निवासी मृतिका अंजलि की शादी 12 वर्ष पहले ग्राम पंचायत गुतुरमा के जोकडाँड़ निवासी राजेश एक्का के साथ हुई थी।जिससे उसकी दो संताने 11 वर्षीया बेटी एवं 3 वर्षीय बेटा है।बीती रात हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए विवेचना में जुट गई है।