ग्वालियर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जहां एक ओर चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी आरे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन इन सब के बीच ग्वालियर नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है।
ग्वालियर नगर निगम ने अपने सभी कर्मचारियों 6-7 वां वेतमान देने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर विनिमत कर्मचारी के वारिस को भी नौकरी देने की घोषणा की है। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक में ये प्रस्ताव पारित हुआ है। इससे पहले MIC से पारित होकर निगम की बैठक में आया था।