भिलाई: शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव आर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य विद्यार्थियों ने के महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर स्वच्छता कार्य में अपना योगदान दिया. विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के मैदान, गार्डन के साथ ही भरर तालाब के आसपास के क्षेत्र, ज़ाम गाँव आर बस स्टैंड, और मंदिर में स्वच्छता कार्य संपन्न किया. विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा है कि भावना को चरितार्थ करने में मदद की और उनकी इस भावना के साथ जाम गाँव आर के गणमान्य जनों ने भी अपना सहयोग दिया. गांधी जी के सम्मान और स्वच्छता की शपथ के साथ सेवा कार्य संपन्न हुआ . कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चेतना सोनी एवं मनोज यादव ने किया. प्राचार्य नीता कुंभारे द्वारा भी इस कार्य हेतु प्रेरणा प्रदान की गई. भारती, नम्रता, किशोर, वर्षा, मनीषा, सोमलता, विन्ध्या, उमेश, कमलेश का विशेष योगदान रहा।