इंटरटेनमेंट डेस्क। एक एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। जी हां, जमाई राजा धारावाहिक से फेमस हुई निया शर्मा ने हाल ही में छत्तीसगढ़ी सॉन्ग “टुरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी” गाने पर डांस किया है।
इस वीडियो के वायरल होने पर सभी छत्तीसगढ़ और हर जगह के लोग इसे जमकर प्यार दे रहे हैं। वहीँ कुछ यूजर्स उनके इस वीडियो में लिख रहे हैं – “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” .आपको बता दें इस वाक्य का मतलब होता है छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया।
आपको बता दें ये गाना छत्तीसगढ़ी सिनेमा के ‘मोर छईन्हा भुईंया’ का गीत ‘टुरी आइसक्रीम खा के फरार होगे जी है जिसकी लोकप्रियता 20 साल बाद भी बरकरार है. निया शर्मा के इस रील को लाखों की संख्या में लाइक मिले हैं. निया शर्मा इस गाने पर कोरियोग्राफर के साथ शानदार डांस मूव्स करते नजर आ रही हैं.