भोपाल: मेडिकल के छात्र हिंदी और इंग्लिश दोनों में पढ़ाई कर सकते हैं। MNC के पाठ्यक्रम के आधार पर एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। इसे लेकर उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हिंदी में पाठ्यक्रम को लेकर शुक्रवार को बैठ हो चुकी है। मातृभाषा में पढ़ाई होती है तो उसके परिणाम अच्छे निकलते हैं। इसलिए हमने ये फैसला लिया है कि हम एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराएं।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के हिंदी ग्रंथ वार्षिक कार्यसमिति की बैठक में भी हिंदी पाठ्यक्रम को लेकर चर्चा हुई थी। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू होते ही अकादमी का दायित्व बढ़ गया है। अकादमी के कार्यों के विस्तार के लिए बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम, नरसिंह और अन्य पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में हिंदी माध्यम में होंगे।