राजनांदगांव : पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. जहां नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली.महिला दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण : इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर छत्तीसगढ़ में जीते हुए महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण का आयोजन अलग-अलग स्थानों में किया जा रहा है.
राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह बने मुख्य अतिथि ।नगर के विकास का संकल्प लिया गया है. विशेष रूप से महापौर मधुसूदन यादव प्रचंड बहुमत से जीतकर महापौर पद में आसीन हुए हैं.आज शपथ ग्रहण समारोह था. मैंने सबको शुभकामनाएं दी और शहर की सफाई बिजली पानी और शहर की मूलभूत समस्याओं के लिए यह सभी लगातार 5 साल काम करने के लिए संकल्पित है- डॉ रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्षपार्षदों का भविष्य अच्छा: वहीं डॉक्टर रमन सिंह के राज्यपाल बनने को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि पार्षदों को मैंने बताया कि चिंता मत करों. पार्षद के बड़े-बड़े एग्जांपल हैं.पार्षद काम अच्छा करेगा तो निश्चित तौर पर ऊंचाई में जाएगा,इसलिए भविष्य उज्जवल है चिंता करने की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि राजनांदगांव, बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर शपथ ग्रहण किया गया है.राजनांदगांव में नगर निगम नगर निगम के पार्षद और महापौर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. जहां पद और गोपनीयता की शपथ ली गई.राजनांदगांव में सभापति बने पारस वर्मा : राजनांदगांव नगर निगम में सभापति को लेकर हुए चुनाव में बीजेपी पार्षद पारस वर्मा नगर निगम के नए सभापति बने हैं. सभापति को लेकर हुए चुनाव में 41 वोट पारस वर्मा को पड़े. जबकि कांग्रेस के सतीश मसीह को 9 वोट मिले,वहीं दो वोट निरस्त हुए
.राजनांदगांव में सभापति बने पारस शर्मा ।एमसीबी में निर्विरोध चुने गए सभापति : नगर पालिका निगम चिरमिरी में सभापति पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. जिसमें संतोष कुमार सिंह को सभापति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. यह चुनाव एमसीबी जिले के इकलौते नगर पालिका निगम चिरमिरी के सभागार में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने की. संहिता के अनुसार पूर्ण प्रक्रिया के तहत यह निर्वाचन हुआ, जिसमें नगर निगम चिरमिरी के वरिष्ठ पार्षद संतोष कुमार सिंह को निर्विरोध सभापति चुना गया.
चिरमिरी में निर्विरोध सभापति बने संतोष सिंह ।दंतेवाड़ा नगर पालिका में भी शपथ ग्रहण : दंतेवाड़ा नगर पालिका में अध्यक्ष समेत वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह में विधायक चैतराम अटामी, श्रीनिवास मही, बृजमोहन देवांगन सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में एसडीएम जितेंद्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर संकल्प विकास पर जोर देने की बात कही गई. विधायक चेतराम अटामी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज किया जाएगा.