रायपुर। राजधानी रायपुर के ओम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, महादेव घाट रोड पर गंभीर लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुमारी निकिता उपाध्याय ने अपनी माँ श्रीमति सीमा उपाध्याय की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर सुभांशु गुप्ता व उनकी टीम को जिम्मेदार ठहराते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
निकिता उपाध्याय का आरोप है कि उनकी माँ 4 अगस्त को जगन्नाथ पुरी यात्रा पर गई थीं, जहाँ पैर मुड़ जाने से उन्हें हल्की चोट लगी थी। रायपुर लौटने के बाद परिजनों ने उन्हें ओम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने पहले 20,000 रुपये नगद की मांग की, रकम तुरंत उपलब्ध न होने पर ऑपरेशन टाल दिया गया और फिर शुगर का बहाना बनाकर 3 दिन तक मरीज को जनरल वार्ड में रखा गया।
इसके बाद 11 अगस्त को राशि जमा करने पर ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर सुभांशु गुप्ता और उनकी टीम ने गंभीर लापरवाही बरती। डॉक्टरों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि ऑपरेशन सफल रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद मरीज की हालत बिगड़ती चली गई। आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद भी न तो सही जानकारी दी गई और न ही समय पर उपचार। अंततः सीमा उपाध्याय की मौत हो गई।
निकिता उपाध्याय का कहना है कि “डॉक्टरों ने न केवल ऑपरेशन में लापरवाही की बल्कि दवाइयों और टेस्ट की रसीदें भी उपलब्ध नहीं कराईं। बार-बार मांग करने पर भी दस्तावेज़ देने से इंकार कर दिया गया। यह सीधी-सीधी हत्या है।”
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि डॉ. सुभांशु गुप्ता व उनकी टीम तथा ओम हॉस्पिटल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।