इस साल मौनी अमावस्या 01 फरवरी को है. मंगलवार दिन होने के कारण यह भौमवती अमावस्या भी है. आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर किन ज्योतिष उपायों से कालसर्प दोष से मुक्ति पाया जा सकता है.
इस साल मौनी अमावस्या 01 फरवरी को है. मंगलवार दिन होने के कारण यह भौमवती अमावस्या भी है. मौनी अमावस्या के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय किए जाते हैं. इस दिन आप कुछ ज्योतिष उपायों को करके इससे मुक्त हो सकते हैं. कालसर्प दोष कुंडली में तब होता है, जब राहु-केतु 180 डिग्री पर आमने-सामने हों और बाकी 7 ग्रह इनके दूसरी ओर हो जाएं. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जिन लोगों को सपने सांप दिखते हैं, कार्य में सफलता नहीं मिलती, अर्निणय की स्थिति बनी रहती है, पारिवारिक जीवन अशांत होता है, ऐसे कुछ लक्षण कालसर्प दोष के बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर किन ज्योतिष उपायों से कालसर्प दोष से मुक्ति पाया जा सकता है.
मौनी अमावस्या 2022 कालसर्प दोष निवारण उपाय
मौनी अमावस्या का दिन पावन है. इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पाप और ग्रह दोष मिट जाते हैं क्योंकि इस दिन देवी-देवताओं का वास गंगा नदी में माना जाता है.
- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए आप मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग और नागिन का जोड़ा बनाकर उनकी पूजा करें. फिर उनको बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
- मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्धकर्म आदि करने से भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. ऐसा करने से पितृ दोष भी दूर होता है.
- मौनी अमावस्या को स्नान के बाद मसूर की दाल एवं कुछ रुपये किसी सफाईकर्मी को दान कर दें. इससे भी कालसर्प दोष का निवारण होता है.
- मौनी अमावस्या पर स्नान और दान के बाद भगवान शिव की पूजा करें और शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. शिव कृपा से कालसर्प दोष मिट जाएगा.
यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो आपको नित्य भगवान शिव को जल अर्पित करना चाहिए और विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए.