लोरमी, ब्लॉक रिपोर्ट आरएस जायसवाल
छत्तीसगढ़ , मुंगेली , प्रदेश में आज बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर लोगो नए विवाहित नवजीवन में प्रवेश किए ।
साथ ही सबसे बड़ी बात है की आज भी छत्तीसगढ़ के पुराने परमरगत के अनुसार ही लोग आज जोड़े में हुए , किसी भी देश या राज्य का सबसे बड़ी पहचान उसकी संस्कृति के नाम से जाना जाता है जो की छत्तीसगढ़ के लोग आज भी अपने पूर्वजों के सम्मान को रखते हुए पुरानी पद्धति और परंपरा के साथ
महिलाएं आज भी अपने मुहखर से बिहाव गीत गा कर किए अपने बेटी का विदाई , विवाह पूर्ण हुए लगभग जिले 40 से 50 जोड़े हुए नवविवाहित।