रिपोर्ट अभिषेक तिवारी पाली
कोरबा/पाली:- विकासखण्ड अंतर्गत चैतुरगढ़ के गोद मे बसे वनांचल ग्राम जेमरा में बीते 11 फरवरी से पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ग्राम के आयोजककर्ता खिलाड़ियों द्वारा यहां के सरपंच भंवर सिंह उइके के हाथों फीता काट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिस दौरान जनपद सदस्य नारायण सिंह राज व सभी पंचगण के अलावा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।
आयोजन समिति द्वारा प्रवेश शुल्क 401 रुपए तथा प्रथम इनाम 8001 व द्वितीय 5001, साथ मे कप। वहीं मैन ऑफ द सीरीज 501 एवं मैन ऑफ द मैच 301 के साथ मेडल रखा गया है। समिति द्वारा नियम- शर्ते भी रखी गई है जिसमे प्रत्येक मैच नासो बाल से खेला जाने, प्रत्येक लीग मैच 8 ओव्हर व सेमीफाइनल 10 और फाइनल मैच 12 ओव्हर का खेलाया जाना, विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय सर्वमान्य, फाइनल विजेता टीम को स्टम्प व बॉल नही देने, मैदान के भीतर अपशब्दों का प्रयोग करने पर 5 रन घटा देने, मैच में हैट्रिक विकेट व हैट्रिक चक्का पर 51 रुपए इनाम, खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लगने पर समिति की जवाबदारी नही, किसी प्रकार का नशा कर खेलने वाले खिलाड़ी को खेल से बाहर, प्रत्येक खिलाड़ी टीम में 15 खिलाड़ियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं कोविड19 कोरोना महामारी को ध्यान में रख मास्क व सेनिटाइजर खिलाड़ी टीम को साथ मे लाना आवश्यक बिंदु है।
उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मोबाइल नंबर क्रमांक- 7999831861, 8223974445, 8224853366 पर संपर्क कर खिलाड़ी अपने टीम का नाम दर्ज करा सकते है।