कोरबा/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को कुमारी डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के नेतृत्व में जिला एवं समस्त तालुकाओं में पैरा लीगल वालियंटर्सो के माध्यम स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत न्यायिक सेवाओं के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने विधिक अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराने तथा समाज की वंचित वर्ग तक न्यायिक सेवाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया।साथ ही जेल कोरबा एवं उप जेल कटघोरा में विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर कुमारी डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा का संदेश आम नागरिकों को बताया गया, गांधी जी ने जिस स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था उसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है न्याय तक पहुंच जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी स्वच्छता भी है! “स्वच्छता सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन शैली है न्याय और स्वच्छता दोनों ही समाज को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने की नींव है”



इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीयों , अधिवक्ताओं न्यायालय कर्मचारीयों एवं बड़ी संख्या आम नागरिकों की सहभागिता रही, जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को गंदगी न फैलाने और स्वच्छ वातावरण बनाने का संदेश दिया गया।