रायपुर : बस्तर में संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दावेदारों के दिल्ली दौरे को लेकर कहा, सीईसी की बैठक में बहुत से नाम तय हुए हैं, दूसरे पैनल में अभी कुछ नाम बचे हैं उस पर जल्द ही निर्णय होगा।
कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी इस पर दीपक बैज ने कहा, हमारे स्टैंड सभी जगह रहेगा, हमारी सरकार जिन वादो को पूरा करेगे वही वादा करेंगे और निभायेगे. अमित शाह के दौरे को लेकर दीपक बैज ने कहा, अमित शाह आते हैं, रुकते हैं, नेताओं को फटकार लगाते हैं और चले जाते हैं।
वहीं योगी के दौरे को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, योगी जी आये या कोई भी आये हमारी सरकार ने काम किया हैं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा अपने 15 साल का काम देख ले और हमारा 5 साल का. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।