मणिपुर: सरकार का कहना है कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीं दो ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो दिल दहलाने वाली हैं। तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों में काफी रोष है। वहीं राज्य सरकार का कहना है कि हत्या के पीछे अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी। सुरक्षाबल उनकी तलाश में लगे हैं।
पहली तस्वीर में दोनों डरे सहमे बैठे दिखाई देते हैं। छात्रा ने सफेद टीशर्ट पहन रखी है वहीं हेमजीत चेक शर्ट में है। उसके पास एक बैगपैक भी है। उनके पीछे दो बंदूकधारी दिख रहे हैं।
तस्वीरों से यह भी नहीं पता चल पाया कि यह किस इलाके की है। इसमें केवल झाड़ियां ही नजर आ रही हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। लोग सवाल कर रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे में भी उनका फुटेज रिकॉर्ड हुआ था लेकिन उसके बाद उन्हें ट्रैस नहीं किया जा सका। अब एजेंसियां सामने आई तस्वीरों में पीछे खड़े बंदूकधारियों को पहचानने और पकड़ने की कोशिश कर रही है।