नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर सवालों के जवाब देंगे. पीएम मोदी शाम को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से संसद के बजट सत्र में लोक सभा और राज्य सभा की कार्रवाई के समय को बदला गया है. राज्यसभा अभी सुबह 10 बजे से शुरू होती है जबकि वहीं लोकसभा की कार्रवाई शाम को शुरू होती है.
कोरोना के हालात को देखते हुए संसदीय मामलों की केंद्रीय समिति ने संसद के बजट सत्र को दो चरणों में चलाने की मांग की थी. जिसमें सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो कि 8 अप्रैल तक चलेगा. दोनों सत्रों के बीच में 12 फरवरी से 1 महीने का अवकाश रहेगा.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन का समय निर्धारित किया गया था. अब सोमवार को पीएम नरेंद्र लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकते हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केंद्र पर आरोप लगाया था कि सरकार की पूंजीपति मसर्थक नीति की वजह से आज अमीर और गरीब दो तरह के भारत नजर आते हैं.
इसके अलावा कांग्रेस नेता ने बढ़ती महगांई, बेरोजगारी को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं राहुल गांधी यह भी कहा था कि सरकार अब संवाद के रास्तों को बंद करके शहंशाह की तरह देश को चलाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के सवालों का जवाब दे सकते हैं.