रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरे होने पर कहा – संकल्प से सिद्धि तक देश के पीएम नरेंद्र मोदी के शानदार 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुझे इस अवसर पर प्रेस वार्ता कर रहा हूं, इसलिए बड़ा गौरव हो रहा है.
सीएम ने कहा “पीएम मोदी के शासन काल के 11 साल पूरे हुए है. पीएम का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है. पीएम छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी रहे हैं. छत्तीसगढ़ के एक एक जिले में उनका प्रवास रहा है. आज भी छत्तीसगढ़ पर उनका आशीर्वाद बना रहता है.”
साय ने कहा “भारत चौतरफा आज उभरा है. हमारा देश जापान को पछाड़ते हुए चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. हम जल्द ही जर्मनी को भी पीछे छोड़ने वाले है. सबको मालूम है कि जम्मू कश्मीर में 370 , CAA, महिला शसक्तीकरण के लिए मोदी जी ने बिल पास कराया है. “
सीएम ने कहा-” साल 2023 में मोदी की गारंटी पर जनता ने हमको सत्ता में बिठाया. इसमें मोदी जी का आशीर्वाद है जिससे हम जनता की सेवा कर रहे हैं. कांग्रेस की पिछली सरकार ने गरीबों को आवास से वंचित रखा था. जिस तरह मोदी जी ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनते ही पीएम आवास स्वीकृत करेंगे, हमने 14 दिसंबर को ही पीएम आवास को स्वीकृति दी. धान खरीदी पर हम 31 सौ रुपए दे रहे हैं.यह मोदी जी का ही आशीर्वाद है कि पिछले 2 साल का बकाया बोनस हमने 13 लाख किसानों को दिया.”
सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण करने का काम भी हमारी सरकार महतारी वंदन योजना के नाम से कर रही है. हमने महिलाओं से फीड बैक भी लिया है. महिलाओं में महतारी वंदन योजना के माध्यम से विकास हो रहा है. 5 लाख 60 हजार से ज्यादा किसानों और भूमिहीन मजदूरों को भी हमने लाभान्वित किया है. राम लला दर्शन योजना के तहत 22 हजार से ज्यादा भक्तों को भगवान राम के दर्शन कराए है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की भी शुरुआत की है.
11 सालों में जनजातीय समाज का मान सम्मान बढ़ा है.मैं भी जनजातीय समाज से आता हूं. आज देश के सर्वोच्च पद पर जनजातीय समाज की महिला विराजमान है. इससे बड़ा सम्मान क्या होगा. जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा का गौरव दिवस मनाकर पूरे देश मे पीएम ने जनजातीय समाज का मान बढ़ाने का काम किया है- विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
सीएम ने कहा “आज सुशासन तिहार हम मना रहे हैं. उसके तहत सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से सब हो रहा है. गांव गांव तक फसल बीमा, किसान सम्मान निधि 26 लाख किसान भाइयों को लाभ मिल रहा है.
साय ने कहा-” कोविड काल में भी हमारे पीएम की इच्छा शक्ति के कारण हमने करोड़ों लोगो को बचाया. दूसरे देशों को बचाया.कुछ देशों ने पीएम मोदी जी को हनुमान जी का दर्जा भी दिया है. जिस तरह से लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे, उस समय हनुमान जी जड़ी बूटी लाये थे, उसी तरह पीएम ने भी कई देशों को वैक्सीन देकर मूर्छा से बचाया. “
हमने नक्सलवाद पर भी जीत हासिल की है. कई बड़े नक्सली मारे गए हैं. पीएम सुशासन की बात करते हैं इसलिए हमने अपनी सरकार सुशासन अभिसरण की शुरुआत की है. हमने भ्रष्टाचार को रोकने का काम किया है. पहले कोल परिवहन, आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार के कई रास्ते को बंद करने का काम किया है.PSC भर्ती में पारदर्शिता लाई है. नई उद्योगनीति लाई है. हमने कई जगह से इन्वेस्टर कनेक्ट करके साढ़े 5 लाख से ज्यादा से निवेश ला चुके हैं.”
सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा ” रेलवे में 47 हजार से ज्यादा परियोजना का काम शुरू हुआ है. पीएम श्री स्कूल योजना के तहत 341 स्कूल शामिल हुए है. शिक्षा के लिए हम स्कूलों में शिक्षा के साथ शिष्टाचार सिखा रहे हैं. आयुष्मान योजना के तहत 2 करोड़ से ज्यादा लोगों का कार्ड बना चुके हैं. छत्तीगढ़ में 62 हजार 509 करोड़ के कर की वृद्धि भी आज पीएम के आशीर्वाद से हुई है.” सीएम ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी जी की उपलब्धियां इतनी है कि उनको बताने में बहुत समय लगेगा.