रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके में पुलिस ने गांजा बेचते युवक को गिरफ़्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महादेवा तालाब के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी टीपू उर्फ नारायण यादव पिता स्व. जयराम यादव उम्र 42 वर्ष निवासी चंगोराभाठा को गिरफ़्तार किया जिसके पास से तकरीबन 1.300 किलो गांजा सहित बिक्री रकम भी जप्त की गई। जप्त गांजा की कीमत 6000 रुपए बताई जा रही है।