नोएडा, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में 10 जनवरी को एक नाबालिग युवती के साथ हुए कथित बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी 10 जनवरी को अपने घर से दुकान पर जा रही थी, तभी प्रमोद नामक आरोपी ने उसके साथ कथित रूप से जबरन बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।